वनांचल में नव वर्ष का जश्न: राजदरी और लतीफशाह में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, बाटी-चोखा की दावतों से गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट
राजदरी और देवदरी पिकनिक स्थल
लतीफशाह सरोवर में उमड़ी भीड़
बाटी-चोखा और मनोरंजक दावतें
बाबा बनवारी दास समाधि दर्शन
पुलिस और वन विभाग मुस्तैद
नव वर्ष 2026 के प्रथम दिवस पर चंदौली जनपद का वनांचल क्षेत्र सुबह से ही उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया। घने कोहरे को चीरकर जैसे ही सूरज की पहली किरणें राजदरी और देवदरी के झरनों पर पड़ीं, वहां का दृश्य अलौकिक हो उठा। चट्टानों के बीच से कल-कल करती जलधारा और उस पर पड़ती सूर्य की लालिमा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इसी प्रकार लतीफशाह सरोवर में जब लहरियों के बीच सतरंगी आभा झलकी, तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे जमीं पर सितारे उतर आए हों। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को कैद करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अन्य क्षेत्रों से आए सैलानी जुटने लगे थे।
आस्था और सौहार्द की दिखी अनूठी मिसाल
लतीफशाह पिकनिक स्थल केवल मनोरंजन का ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक आस्था का भी केंद्र बना रहा। यहां विभिन्न धर्म और संप्रदायों के लोगों ने एकजुट होकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। जहां एक ओर श्रद्धालुओं ने बाबा बनवारी दास के समाधि स्थल पर मत्था टेककर परिवार की मंगलकामना की, वहीं दूसरी ओर अन्य संप्रदाय के लोग बाबा लतीफशाह के मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगते नजर आए। आस्था और पिकनिक का यह अनूठा संगम पूरे दिन देखने को मिला, जिससे वनांचल की फिजाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस की गई।
पिकनिक का आनंद और बाटी-चोखा की खुशबू
पर्यटक स्थलों पर पहुंचे लोगों ने प्राकृतिक वातावरण के बीच पूरे दिन जमकर मस्ती की। पिकनिक का आनंद तब और बढ़ गया जब सैलानियों ने पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। राजदरी और देवदरी के जंगलों के किनारे जगह-जगह बाटी-चोखा बनाने का दौर चलता रहा, तो कई समूहों ने मांसाहारी व्यंजनों के साथ मनोरंजन को और उत्साहपूर्ण बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई परिवार के साथ समय बिताने और नए साल की खुशियां साझा करने में व्यस्त दिखा। स्थानीय दुकानों पर भी पर्यटकों की भीड़ के चलते काफी रौनक बनी रही।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और प्रशासनिक मुस्तैदी
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वन विभाग के जवानों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती सुबह से ही सुनिश्चित की गई थी। लतीफशाह में सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, कांस्टेबल रविंद्र कुमार और सूरज कुमार सहित पूरी टीम मुस्तैद रही। सुरक्षाकर्मियों ने पिकनिक स्थलों पर गश्त की ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में आनंद ले सकें। इसके साथ ही प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की कि वे प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए गंदगी न फैलाएं और कचरा केवल कूड़ेदान में ही डालें।