कटाई के लिए तैयार फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मुआवजे की मांग

चंदौली के शहाबगंज अंतर्गत तियरी गांव में शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान योगेंद्र चौबे की दो बीघा खड़ी धान की फसल और खलिहान में रखा चार बीघा पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है।
 

तियरी गांव में अज्ञात कारणों से आग


2 बीघा खड़ी धान की फसल जलकर राख


4 बीघा पुआल का भारी नुकसान


किसान योगेंद्र चौबे को आर्थिक क्षति


प्रशासन से मुआवजे की मांग

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत तियरी गांव में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक किसान की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस भीषण अग्निकांड में किसान योगेंद्र चौबे की लगभग दो बीघा खड़ी धान की फसल और खलिहान में रखा चार बीघा का पुआल (पुवाल) जलकर पूरी तरह राख हो गया।

अफरा-तफरी और ग्रामीणों का प्रयास
आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। खेतों से उठती लपटें देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने तत्काल अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। पंपसेट, बाल्टी और अन्य साधनों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की मशक्कत की गई। ग्रामीणों के अथक और सामूहिक प्रयास के कारण ही काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा आग आसपास के अन्य खेतों और खलिहानों तक फैल सकती थी और नुकसान का दायरा बढ़ सकता था।

किसान को भारी आर्थिक नुकसान
इस घटना से पीड़ित किसान योगेंद्र चौबे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि यह धान की फसल कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार थी, और इसी फसल से उनके घर की सालभर की जरूरतें पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन अचानक लगी आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया। यह आग ऐसे समय में लगी है जब धान की कटाई का समय चल रहा है, जिससे किसान की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

घटना की सूचना तत्काल राजस्व विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जल्द से जल्द नुकसान का सही आकलन कराया जाए और पीड़ित किसान योगेंद्र चौबे को इस भारी आर्थिक क्षति के लिए उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उन्हें जीवन यापन में कुछ राहत मिल सके।