सैदूपुर बाजार में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में चला अभियान, दिखा तगड़ा असर
 

थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि यह अभियान जनहित में चलाया जा रहा है और लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।
 

चकिया कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर एक्शन

सड़क के किनारे ठेला हटाने का दिया निर्देश

चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र के सैदूपुर बाजार में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोककर कड़ी चेतावनी दी। उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी गई तथा अगली बार नियम तोड़ने पर चालान की कार्रवाई की बात कही गई।

  बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण कर रहे रेहड़ी-ठेला संचालकों को भी पुलिस ने सख्त लहजे में चेताया। थानाध्यक्ष ने सड़क किनारे खड़े ठेले और रेहड़ियों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया तथा कहा कि दोबारा ऐसी स्थिति मिलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण न केवल जाम की स्थिति बनती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।

 थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि यह अभियान जनहित में चलाया जा रहा है और लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।  चेकिंग के दौरान सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, रविंद्र आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।