डाला छठ पूजा की तैयारी में जुटे समिति सदस्य, तालाब से निकाला अनावश्यक पानी
 

जल निकासी के लिए समिति ने नहरों में पानी रोक कर इंजन का प्रयोग किया और तालाब का स्तर सामान्य किया।
 

 मां काली मंदिर पोखरा डाला छठ की तैयारी

नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने की है पहल

तालाब की पानी में डूबी सीढ़ियों को खाली कराने की कोशिश 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित मां काली मंदिर पोखरा पर  पिछले दिन हुए भारी वर्षा के कारण डाला छठ पूजा के मुख्य स्थल तालाब में पानी लबालब भर गया था। इसे देखते हुए जय मां काली सेवा समिति, सहदुल्लापुर के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर तालाब में जल निकासी का कार्य शुरू किया।

समिति अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब की सीढ़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई थीं। इस वजह से व्रती महिलाओं के लिए पूजा स्थल पर खड़ा होना कठिन हो रहा था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुविधा प्रदान करने और छठ महापर्व की भव्यता बनाए रखने के लिए तालाब की सीढ़ियों से अनावश्यक पानी निकालकर उन्हें साफ किया जा रहा है।

जल निकासी के लिए समिति ने नहरों में पानी रोक कर इंजन का प्रयोग किया और तालाब का स्तर सामान्य किया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, गोविंद, अजवंत चौहान, किशन चौहान, आशु वर्मा, शिवाजी यादव, बिजली चौहान, विजय यादव, अनिल यादव और रवि चौहान उपस्थित रहे।

समिति के प्रयासों से तालाब की सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इससे व्रती महिलाएं छठ पूजा के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पूजा कर सकेंगी। समिति ने यह भी बताया कि सभी आवश्यक तैयारियों के साथ ही छठ महापर्व पर सभी स्थानीय और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।