दुकान से पैसा भरा बैग लेकर भाग निकला चोर, चिल्लाता रहा दुकानदार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बे में स्थित एक पशु आहार की दुकान से शुक्रवार को एक उचक्का बिक्री का पैसा व कागजात से भरा बैग लेकर भाग निकला। दिन दहाड़े बाजार में हुई घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। बैग में साढ़े 9 हजार नकद था।
सैदूपुर कस्बा में अरविंद गुप्ता का पशु आहार की दुकान है। शुक्रवार को दुकान पर उनके पिता मुन्नी लाल गुप्ता बैठे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे दुकान के बाहर लगे कुर्सी पर एक व्यक्ति आकर बैठ गया। इसी बीच मुन्नी लाल लघुशंका करने दुकान के अंदर बने शौचालय में चले गये। तभी मौके का लाभ उठाकर कुर्सी पर बैठा व्यक्ति दुकान में रखा बक्सा को लेकर भाग निकला।
दुकान में आने पर मुन्नीलाल ने देखा तो बैग गायब था। जिस पर उन्होंने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई।