जाम सीवर साफ करने को युवाओं ने बढ़ाया कदम, सड़क पर बह रहा था नाबदान का पानी, शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव नही ले रहे थे रुचि
ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी न तो ग्राम प्रधान न सचिव रुचि ले रहे थे। जिससे परेशान होकर बस्ती के युवाओं ने सीवर साफ करने का बीड़ा उठाया।
Jun 9, 2024, 21:02 IST
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के सेमरा गांव में मौर्या बस्ती में जाने वाले मार्ग पर सीवर व सीसी रोड का निर्माण किया गया था लेकिन चार वर्ष से सीवर जाम होकर ओवर फ्लो कर रहा था। जिसके कारण नाबदान का पानी सड़कों पर फैल कर बह रहा था। जिससे बस्ती के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। छोटे -छोटे बच्चे उसी नाबदान के पानी से गुजर रहे थे। गन्दे पानी के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका पैदा हो गई है।
आपको बता दे कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी न तो ग्राम प्रधान न सचिव रुचि ले रहे थे। जिससे परेशान होकर बस्ती के युवाओं ने सीवर साफ करने का बीड़ा उठाया। रविवार की सुबह बस्ती के गोपाल, सत्यम, उमाशंकर, दीपक, शैलेष, मुन्नू, पुष्पेश, राजेश, दीपू व श्रावण सबसे पहले जाम नाली को जेसीबी लगाकर साफ कराया। उसके बाद सीवर की सफाई में जूट गये। घंटों परिश्रम के बाद सीवर की सफाई हो पाई।
बस्ती के लोगों का कहना था कि चार साल से हम लोग सीवर जाम होने के कारण नाबदान के पानी से गुजर रहे थे। छोटे बच्चे आते जाते समय पानी में फिसलकर चोटिल हो जा रहे थे। बार - बार शिकायत के बाद भी अधिकारी रुचि नहीं ले रहे थे। तब ग्रामीणों ने जनसहयोग कर सीवर की सफाई किया।