सर्पदंश से गाय की मौत, पशुपालक के लिए  मुआवजे की मांग

पशुपालक जब चारा डालने पहुंचा तो गाय जमीन पर बेसुध गिरी पड़ी हुई थी, जिस पर पशुपालक में पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के जिगना गांव में मंगलवार को भोर में सर्पदंश से ओमप्रकाश सिंह के दुधारू गाय की मौत हो गई। जिससे उनकी आमदनी का सहारा छिन गया है।  ग्रामीणों ने पशुपालक को  मुआवजा दिये जाने का मांग किया है।

बताया जा रहा है कि पशुपालक ओमप्रकाश सिंह रोज की भांति मवेशियों को मकान के बाहर खूंटे पर बांधे हुए थे। तभी किसी जहरीले जंतु के काटने से उसकी मौत हो गई। पशुपालक जब चारा डालने पहुंचा तो गाय जमीन पर बेसुध गिरी पड़ी हुई थी, जिस पर पशुपालक में पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी।

पशु चिकित्साधिकारी ने जांच पड़ताल के बाद सर्पदंश से भैंस की मौत होने की पुष्टि की है। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल प्रिया चतुर्वेदी को दी है। वहीं ग्रामीणों ने पशुपालक को  मुआवजा दिये जाने का मांग किया है।