कर्मनाशा नदी के इन इलाकों में टहल रहा है मगरमच्छ, पशुपालकों में दहशत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के शहाबगंज थानाक्षेत्र इलाके की कर्मनाशा नदी में भूसी गांव और उसके आसपास के इलाकों के निकट एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा जा रहा है। रविवार को कर्मनाशा नदी में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ पशुपालक पशुओं को पानी पिलाने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के शहाबगंज थानाक्षेत्र इलाके की कर्मनाशा नदी में भूसी गांव और उसके आसपास के इलाकों के निकट एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा जा रहा है। रविवार को कर्मनाशा नदी में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ पशुपालक पशुओं को पानी पिलाने व नहलाने के लिए नदी तट पर ले गए थे। इसी बीच मगरमच्छ तट की ओर आता दिखाई पड़ा। उसके बाद सारे पशुपालक पशुओं को बाहर निकाल खुद सुरक्षित स्थान पर आ गए।

इसके बाद काफी हल्ला-गुल्ला भी मचाने की कोशिश की गई वह मगरमच्छ बाहर नहीं आया। गांव के लोगों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की गुहार लगाई है।