पूजा करने जा रहे युवक की हृदयगति रुकने से मौत, पुलिस करवा रही है पोस्टमार्टम
पूजा करने जा रहे युवक की हृदयगति रुकने से मौत
पुलिस करवा रही है पोस्टमार्टम
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के सेमरा गांव निवासी युवक दलसिंगार तिवारी (उम्र 30 वर्ष) की सोमवार की सुबह सेमरा नहर के पास हृदयगति रुकने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सेमरा गांव निवासी दलसिंगार तिवारी पुत्र स्व. दीनानाथ तिवारी सेमरा बस स्टेंड पर दुकान लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं। वहीं प्रतिदिन सुबह पूजा-पाठ के लिए कनेरा गांव स्थित राम जानकी मंदिर में जाते थे। सोमवार की सुबह भी साईकिल से पूजा करने जा रहे थे। वह जैसे ही सेमरा नहर पर पहुंचे अचानक से सीने में दर्द होने पर सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे।
सुबह टहलने निकले लोगों छटपटाता देखकर एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी प्राप्त होगी।