जनपद स्तरीय डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देररात हुए फाइनल मैच में टीएनसी स्पोर्टिंग क्लब शहाबगंज तथा रतिगढ़ के बीच खेला गया जिसमें टीएनसी स्पोर्टिंग क्लब ने 28-18 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में लगभग तीस टीमों ने भाग लिया।
 

 चंदौली जिले के शहाबगंज के कस्बे में मंगलवार को अनमोल स्पोर्टिंग क्लब शहाबगंज के तत्वावधान में जनपद स्तरीय डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामजीत साहनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्धि का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है,जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए,जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें।

देररात हुए फाइनल मैच में टीएनसी स्पोर्टिंग क्लब शहाबगंज तथा रतिगढ़ के बीच खेला गया जिसमें टीएनसी स्पोर्टिंग क्लब ने 28-18 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में लगभग तीस टीमों ने भाग लिया।विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विजयी सोनकर,रमेश राम,दुलारे सोनकर,केशरीनंदन जायसवाल,संजय सोनकर,दिनेश गुप्ता,किशन सोनकर,अरविंद कुमार,सोनू जायसवाल,गुड्डू गुप्ता,गोलू,संजीत,गोपी,बृजेश,प्रिंस,साहिल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद अंसारी ने किया।