शहाबगंज क्षेत्र में गली की समस्या से परेशान हैं लोग, आयुर्वेदिक अस्पताल से गुजरी गली के आधा अधूरा निर्माण

कस्बा में आयुर्वेदिक अस्पताल के पास गुजरी गली बीआरसी के साथ पोस्ट आफिस व एसबीआई बैंक को जोड़ती है। शार्टकट रास्ता होने की वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
 

गली बनवाने को कस्बावासियों ने किया विरोध प्रर्दशन

खुले नाली से आये दिन राहगीर हो रहे चोटिल

गली में बननी है सीसी रोड

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में आयुर्वेदिक अस्पताल से गुजरी गली के आधा अधूरा निर्माण होने से कस्बावासियों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। वही नाराज़ लोगो ने गली में प्रर्दशन करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। मांग किया कि शीघ्र अधूरी गली का निर्माण पूर्ण कराया जाय।

आपको बता दें कि कस्बा में आयुर्वेदिक अस्पताल के पास गुजरी गली बीआरसी के साथ पोस्ट आफिस व एसबीआई बैंक को जोड़ती है। शार्टकट रास्ता होने की वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन खुली नाली व अधुरा निर्माण होने के वजह से आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शहाबगंज में करोड़ों रुपए से नाली व सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मेन सड़क का निर्माण कार्य हो भी गया है लेकिन लिंक मार्ग अभी भी अधूरा है। तीन माह पूर्व आयुर्वेदिक अस्पताल वाले मार्ग पर भी रिटर्निंग वाल व नाली का निर्माण किया गया। कुछ दूरी तक नाली के ऊपर चौका भी लगा दिया गया। लेकिन गली का सीसी का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। शार्टकट रास्ता होने की वजह से आमजन का आना-जाना बना रहता है। जिसके कारण आये दिन गिर कर लोग चोटिल हो रहे है।

वही विभाग के कार्य प्रणाली से नाराज़ कस्बावासियों ने शनिवार को गली में खड़े होकर प्रर्दशन किया। मांग किया कि शीघ्र गली का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय जिससे आमजन को सुविधा मिले। साथ ही आये दिन गिरकर चोटिल होने की समस्या से भी निजात मिले।

इस दौरान प्रर्दशन के दौरान संतोष माली, मिठाई साहनी, चन्दन सेठ, दुधेश्वर, धन्नजय गुप्ता, टिंकू जायसवाल सहित भारी संख्या में कस्बावासी उपस्थित रहे।