लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे कस्बावासियों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन
कई महीनों से परेशान हैं इलाके के लोग
दो दिन में आपूर्ति बहाल करने का मिला है आश्वासन
दो फीडरों का लोड एक फीडर पर होने से बढ़ी परेशानी
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में प्रदेश सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। बिजली कटौती व लो वोल्टेज से से परेशान कस्बा के व्यापारियों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि यहां शहाबगंज फीडर एक माह से खराब है, जिसके कारण भूसी फीडर से जोड़कर शहाबगंज को चलाया जा रहा है। दो फीडर एक ही मशीन से चलने के कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोगों का पंखा, इनवर्टर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने से किसान भी परेशान हैं। सिंचाई व्यवस्था भी चरमरा गयी है। वहीं व्यापारी भी परेशान दिखायी दे रहे हैं, जिसका सीधा असर व्यापार पर भी पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं के कारण व्यापारियों ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर धरना और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की जानकारी पर विभाग के जेई संजीव कुमार ने व्यापारियों से मोबाइल पर बात करके दो दिन के अंदर बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। तब व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।धरना में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोदनवाल, अजय जायसवाल, अर्पित जायसवाल, चंदन श्रीवास्तव, प्रकाश विश्वकर्मा, राकेश जायसवाल, टिंकू जायसवाल, शारदानंद मौर्य, डॉक्टर मुन्नू, रजल्लु जायसवाल, दीपक सोनकर, मनीष सोनकर, अजीत, मुसई सोनकर, पिंटू जायसवाल आदि शामिल थे।