शहाबगंज विकास खण्ड कार्यालय परिसर में शहीद अध्यापक रामअशीष को किया याद
​​​​​​​

चंदौली जिले के शहाबगंज में आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा गुरुवार को स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्थल पर पेंशन शहीद डॉ. रामअशीष की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
 

सात दिसंबर 2016 को लखनऊ में हुयी थी मौत

पुरानी पेंशन के लिए हो रहे प्रदर्शन के दौरान मौत

कुशीनगर के शिक्षक डॉ. राम अशीष सिंह की मृत्यु पर शोक

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा गुरुवार को स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्थल पर पेंशन शहीद डॉ. रामअशीष की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें अटेवा के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित की। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अटेवा के  ब्लॉक सरंक्षक केशरीनंदन जायसवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए विगत सात दिसंबर 2016 को लखनऊ में अटेवा के बैनर तले आयोजित विधानसभा घेराव-प्रदर्शन किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से किए गए लाठीचार्ज में जनपद कुशीनगर के शिक्षक डॉ. राम अशीष सिंह की मृत्यु हो गई थी। 

इस घटना के बाद पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन पूरे देश में आग की तरह फैल गया था। हम सभी शिक्षक-कर्मचारी शहीद डॉ. राम अशीष सिंह के कर्जदार हैं। उनका सपना (पुरानी पेंशन बहाली) पूरा करके ही यह कर्ज चुकाया जा सकता है। तभी हमारे शहीद साथी की आत्मा को शांति मिलेगी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली होने तक अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर इस अवसर पर विकास तिवारी, रामपति, विजयी प्रसाद सोनकर, विवेक जायसवाल, कृष्णकांत वर्मा, रामविलास, संजय सोनकर, प्रभु पाल, शुभम, समीम अहमद, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल विश्वकर्मा, मनीष, उमेश कुमार, लक्ष्मण , विकास, अजीत यादव, लाल बहादुर पटेल, जितेंद्र, फिरोज अहमद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल गुप्ता ने किया।