राजकीय पौधशाला का जिला उद्यान अधिकारी ने किया निरीक्षण, तैयारियों पर दिया जोर
नर्सरी की तैयारियों का लिया जायजा
जुलाई माह में एक लाख पौधरोपण का है लक्ष्य
जानिए किन-किन पौधों की हो रही है तैयारी
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में जिला उद्यान अधिकारी एसपी वर्मा ने मंगलवार को राजकीय पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान तैयार हो रही नर्सरी आम, अमरूद,अनार, आंवला, मौसमी, बेल व सजावटी पौधों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान पौधशाला के इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे किसान परंपरागत खेती के साथ बागवानी कर भी किसान लाभान्वित हो सकें। किसानों को उन्नत किस्म के पौधे अनुदान जहां उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं अपने निजी धनराशि खर्च कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जुलाई माह में एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हम सभी को पौधों की नर्सरी तैयार करने में जुट जाना होगा। तभी पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि सागौन के साथ महोगनी का पौधा लगाकर किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। महोगनी के पौधरोपण के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस दौरान राजकीय पौधशाला के इंचार्ज मोहन सोनकर, विक्रमा, मुराहू सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।