चकिया मतगणना स्थल का डीएम-एसपी ने किया दौरा, एसडीएम को मतगणना स्थल में भीड़ ना जुटाने का दिया निर्देश 
 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को निर्देशित किया कि प्रत्याशी तथा एजेंट जिनके पास मतगणना पास है वहीं लोग टेबल पर हो रहे मतपत्रों की गिनती के वक्त अपने अपने टेबल के पास रहे। मतगणना स्थल में अनावश्यक भीड़ ने जुटे।
 

 चंदौली जिला के चकिया में नगर पंचायत चुनाव के हो रहे मतगणना का निरीक्षण करने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुुण्डे तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल दोपहर 1.30 पर पहुंचे। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने प्रत्येक टेबुलों का बारी-बारी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा रिटर्निंग ऑफिसर से आवश्यक जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को निर्देशित किया कि प्रत्याशी तथा एजेंट जिनके पास मतगणना पास है वहीं लोग टेबल पर हो रहे मतपत्रों की गिनती के वक्त अपने अपने टेबल के पास रहे। मतगणना स्थल में अनावश्यक भीड़ ने जुटे। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी जीत रहे हैं उनको प्रमाण पत्र वितरित करने के समय 5-5 मीडिया कर्मी एक एक बार आकर समाचार कवरेज एवं फोटोग्राफी करें, जिससे भीड़ से बचा जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम ज्वाला प्रसाद को तहसीलदार कि ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया।

 इस दौरान जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।