मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ रेप व हत्या का मामला पर विरोध प्रदर्शन      

चंदौली जिले में कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पर शुक्रवार को हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया गया ।
 

कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ रेप व हत्या

विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

चंदौली जिले में कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पर शुक्रवार को हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया गया । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉक्टर रविकांत सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर इस कायराना हमले की निंदा भी की। चिकित्सा और साथ ही चिकित्सको की सुरक्षा की मांग को लेकर महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की भी मांग की। 

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविकांत सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के साथ हो रहे लगातार हमले कि मैं घोर निंदा करता हूं। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ में दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराध से पुरे चिकित्सक मर्माहत है । प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन हम जता रहे हैं। और सरकार से मांग कर रहे हैं जल्द से जल्द महिला चिकित्सक को न्याय दिलाया जाय ।


इस अवसर पर डॉ आशीष सिंह, डॉक्टर वंदना सिंह, डॉक्टर विमलेश, प्रतिभा सिंह, फार्मासिस्ट संजय यादव, वीरेंद्र चौहान, संजय, किरण, आनंद ,
 धीरेंद्र, दिव्य प्रकाश आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।