उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  की परीक्षा पास कर चिकित्सा अधिकारी बने डॉ देवेंद्र पाण्डेय, बरांव गांव के रहने वाले हैं देवेंद्र

अपने सिलेक्शन के बाद उन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरुजनों एवं परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। साथ ही कहा है कि उनकी इस सफलता में कई लोगों का सहयोग है, उन सभी लोगों को बधाई है।
 

शहाबगंज इलाके के लाल ने किया कमाल

आयोग से सेलेक्ट होकर बने चिकित्सा अधिकारी

बहन सुनीता तिवारी ने दी बधाई

जनपद चंदौली के शहाबगंज विकासखंड के बराव के  रहने वाले स्वर्गीय बच्चन पांडे के सुपौत्र और हरिशंकर पांडेय व चंदा पांडेय पुत्र डॉ देवेंद्र पांडेय का लोक सेवा आयोग के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के पद पर चयन हो गया है। उनके चयन होने से पूरे परिवार सहित ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्राथमिक शिक्षा अपने बड़े पिताजी के साथ रहकर अलीनगर मुगलसराय में की है। आगे की पढ़ाई अपने पिता श्री हरिशंकर पांडेय के कार्य स्थल पीलीभीत से हुई है। वो आयुर्वेदिक महाविद्यालय पीलीभीत में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत रहे। राजकीय आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पीलीभीत से ही बीएमएस की पढ़ाई करने के पश्चात एमडी का कोर्स करते हुए लोकसेवा आयोग की परीक्षा को पास कर इन्होंने 611 अभ्यर्थियों में 52वां स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है।

अपने सिलेक्शन के बाद उन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरुजनों एवं परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। साथ ही कहा है कि उनकी इस सफलता में कई लोगों का सहयोग है, उन सभी लोगों को बधाई है।

इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर  उनकी बड़ी बहन डॉक्टर सुनीता तिवारी, प्राथमिक महिला शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष,  ने बताया कि उनका छोटा भाई बचपन से ही पढ़ने में बहुत प्रखर और मेहनती रहा है। आज उसी  लगन और मेहनत के बदौलत इस सफलता को प्राप्त किया है। इससे पूरा परिवार गौरवांवित है।