लोकतंत्र का सबसे सफल हथियार मतदान - डॉ परशुराम सिंह
 

चंदौली जिले के चुनाव ब्रांड एम्बेसडर डॉ परशुराम सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि लोकतंत्र का सबसे सबल हथियार मतदान है।
 
लोकतंत्र का सबसे सफल हथियार मतदान 
 

चंदौली जिले के चुनाव ब्रांड एम्बेसडर डॉ परशुराम सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि लोकतंत्र का सबसे सबल हथियार मतदान है। देश के प्रत्येक वयस्क मतदाताओं द्वारा दिए मतदान से देश और प्रदेश में लोकप्रिय सरकार का गठन होता है। मतदान के दिन सभी जनपद वासियों को अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर लोकप्रिय सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने है।

 
यह बातें चंदौली जिला के चुनाव ब्रांड अंबेसडर डां परशुराम सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सैदूपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव सन्निकट आ रहा है ऐसे में सभी मतदाताओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो गई है। लोग मतदान के दिन सुबह ही अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करके लोकप्रिय सरकार के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाए।


 उन्होंने कहा कि किसी लालच या प्रलोभन में लोग अपने मत का दुरुपयोग ना करें। उन्होंने जिले के मतदाताओं का अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता चुनाव के दौरान मतदान में अपनी पूर्णतया भागीदारी निभाकर शत प्रतिशत मतदान कर जिले का परचम पूरे प्रदेश में लहराने का काम करें।