अंडा रोल विक्रेता पर मनबढ़ों ने किया हमला, ठेला पलटकर किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी

चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दुकानदार को आधा दर्जन से अधिक संख्या में आए मनबढ़ों ने  मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही साथ ठेले को पलट दिया चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दुकानदार को आधा दर्जन से अधिक संख्या में आए मनबढ़ों ने  मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही साथ ठेले को पलट दिया
 

चकिया नगर पंचायत में दबंगों का आतंक

अंडा रोल खाकर बिना पैसे दिए भागने लगे आरोपी

विरोध करने पर दुकानदार से की मारपीट

पीड़ित ने दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दुकानदार को आधा दर्जन से अधिक संख्या में आए मनबढ़ों ने  मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही साथ ठेले को पलट दिया इसके बाद पीड़ित ने स्थानी थाने में तहरीर देखकर हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

 जानकारी के अनुसार अजय कुमार मौर्य पुत्र भगवत मौर्य उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम दिरहूँ नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं इसी दौरान लगभग आठ की संख्या में आए हुए  युवकों ने दुकानदार से अंडा मांगा तथा बिना पैसे दिए जाने लगे जिसका विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा अंडा रोल का ठेला भी पलट दिया और चले गए इसके बाद भूख्त भोगी ने चकिया थाने में पहुंचकर तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

 पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए युवकों ने पैसा मांगने पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद उसे सर में भी चोट लग गई इसके बाद उसने चकिया थाने पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।