नया केबल लगाए जाने के दौरान बिजली के दो खम्भे टूटे, जमीन पर गिरने पर बड़ा हादसा टला
 

उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग के ठेकेदार ने जर्जर खंभों के सहारे मनमाने तरीके से पहले 55 एमएम की केबल लगाई गई जो सप्लाई आते ही भ्रष्ट हो गई।
 

जर्जर खंभों के सहारे लग रही थी केबल

दो खंभे टूटकर जमीन पर गिरे 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मनकपड़ा गांव में पावर कार्पोरेशन विभाग द्वारा नई केबल लगाए जाने के दौरान चार दशक पूर्व लगे बिजली के दो खंभे शुक्रवार को धराशायी हो गए। संयोग ही था कि जिस वक्त बिजली का पोल टूटकर गिरा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताते चलें कि एक पखवारे से गांव में बंद केबिल खींची जा रही है, उसी के तहत दोनो खंभों में तार टाइट किया जाने लगा तब तक दोनों खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। इसके चलते गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। 

उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग के ठेकेदार ने जर्जर खंभों के सहारे मनमाने तरीके से पहले 55 एमएम की केबल लगाई गई जो सप्लाई आते ही भ्रष्ट हो गई। उसके बाद  95 एमएम की केबल लगवाना शुरू किया जिसे लगते ही दोनों जर्जर खंभे धराशाही हो गए। उपभोक्ताओं ने एक दर्जन जर्जर खंभों को बदलने की मांग की है। 

इस संदर्भ में एसडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही खंभों को बदलकर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।