इलिया कस्बा के गलियों में बह रहा है नाबदान का पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि गली में नाबदान की पानी निकासी के लिए पिछले वर्ष अंडरग्राउंड नाली का निर्माण तो किया गया लेकिन निर्माण के बाद आज तक उसकी सफाई नहीं की गई, जिससे नाली पूरी तरह से पट गई है।
 

इलिया कस्बा में परेशान हैं लोग

  उत्तरी भाग में यादव तथा शर्मा बस्ती में बह रहा पानी

गली में बनी नालियां साफ सफाई के अभाव में हो रही ओवरफ्लो

 चंदौली जिला के इलिया कस्बा के उत्तरी भाग में यादव तथा शर्मा बस्ती में जाने वाले गली में बनी नालियां साफ सफाई के अभाव में ओवरफ्लो होकर बह रही है। जिससे गंदे पानी के बीच होकर लोग गुजर रहे हैं। महीनों बीत गये शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर आक्रोषित ग्रामीणों ने मंगलवार को गली के बीच खड़े होकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाते हुए अपनी भड़ास निकाली। चेताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे।


  ग्रामीणों का कहना है कि गली में नाबदान की पानी निकासी के लिए पिछले वर्ष अंडरग्राउंड नाली का निर्माण तो किया गया लेकिन निर्माण के बाद आज तक उसकी सफाई नहीं की गई, जिससे नाली पूरी तरह से पट गई है। और लोगों के घरों का नाबदान का पानी गली में बह रहा है। इससे गली की स्थिति नारकीय बनी हुई है। लोगों को गंदे नाली पानी और कीचड़ के बीच से होकर अपने घरों को जाना पड़ रहा है। लगातार गली में गंदे नाली का पानी बहते रहने से उठने दुर्गंध के कारण जीना मुहाल हो गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताया कि नाली की सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन को विवश होंगे।

 प्रदर्शन करने वालों में पखंडू यादव, रामकिशुन शर्मा, रामजन्म लाल, दूधनाथ यादव, दामोदर यादव, मुन्ना शर्मा, शारदा शर्मा, जंग बहादुर यादव आदि ग्रामीण रहे।a