इलिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेयजल का संकट, 15 दिनों से जला है समरसेबल

इधर पिछले एक पखवारे से पानी टंकी का समरसेबल जला पड़ा हुआ है जिसके कारण अस्पताल परिसर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। और पीने के पानी के लिए भारी किल्लत हो गई है।
 
 new primary health center

इलिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल

एक पखवारे से जला है समरसेबल

पानी की आपूर्ति हुई ठप

स्वास्थ्य विभाग बेखबर मरीज और स्टाफ हो रहे हलकान

चंदौली जिला के इलिया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाया गया समरसेबल पिछले एक पखवारे से जला हुआ है। जिसे स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप के साथ साथ मरीजों को पीने की पानी के लिए भारी किल्लत उठानी पड रही है।

बताते चलें कि अस्पताल में डॉक्टर सहित स्टाफ तथा आने वाले मरीजों को पानी की आपूर्ति के लिए परिसर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। जिससे पीने के पानी सहित सारा कार्य निपटाया जाता है। इधर पिछले एक पखवारे से पानी टंकी का समरसेबल जला पड़ा हुआ है जिसके कारण अस्पताल परिसर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। और पीने के पानी के लिए भारी किल्लत हो गई है। अस्पताल परिसर कस्बा से कुछ दूरी पर स्थित होने के कारण मरीज को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी एक पखवारा बीत गए लेकिन अभी तक समरसेबल बदलकर आपूर्ति शुरू नहीं की गई।

इस संदर्भ में सीएमओ वाई के राय ने बताया कि पानी टंकी के समरसेबल जलने की जानकारी उन्हें नहीं है यदि ऐसा है तो उसे बदलकर जल्द नया लगवाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा।