कोर्ट के आदेश पर इलिया पुलिस ने वारंटी वासुदेव पकड़ा, घर से गिरफ्तार करके भेजा जेल
 

वासुदेव के विरुद्ध सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें आरोपित हाजिर नहीं हो रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
 
चंदौली जिला न्यायालय के आदेश पर इलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवां गांव निवासी वासुदेव को पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। वह काफी दिनों से सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में तल मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहा था।

 बताते चले कि वासुदेव के विरुद्ध सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें आरोपित हाजिर नहीं हो रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

 थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर वासुदेव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।