चकिया इलाके में जंगल जमीन से हटाया गया कब्जा, हथिनी कंपार्टमेंट नंबर तीन में चला बुलडोजर
 

चकिया रेंज के अंतर्गत आने वाले डोड़ापुर खालसा स्थित हथिनी कंपार्टमेंट नंबर तीन में कई वर्षों से वन भूमि पर अवैध निर्माण करा कर कब्जा किए हुए अतिक्रमण को न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग, वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर खत्म कराया।
 

पहाड़ी के नीचे वन भूमि पर कई सालों से कब्जा

 पक्के निर्माण, झोपड़ियां को नष्ट किया गया

न्यायालय के आदेश पर चला है बुलडोजर

 

चंदौली जिले के चकिया रेंज के अंतर्गत आने वाले डोड़ापुर खालसा स्थित हथिनी कंपार्टमेंट नंबर तीन में कई वर्षों से वन भूमि पर अवैध निर्माण करा कर कब्जा किए हुए अतिक्रमण को न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग, वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर खत्म कराया। साथ ही साथ वन भूमि की सीमांकन व सुरक्षा के लिए खाई खुदवाई गई है। भारी संख्या में पुलिस, वन विभाग व तहसील प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पक्के निर्माण, झोपड़ियां को नष्ट किया गया है।

वहीं कई वर्षों से पहाड़ी के नीचे वन भूमि पर स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्के निर्माण कराए गए थे, वन विभाग द्वारा कई बार नोटिस दिया गया लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। इसी के बाद  मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए सुरक्षा खाई बनाई गई है।

 मौके पर मौजूद लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। वहीं ध्वस्तीकरण के बाद घर गृहस्ती के सामानों को स्थानीय निवासियों को सौंप दिया गया तथा पक्के निर्माण व झोपड़ियां को जमीदोज किया गया है। चकिया तहसील क्षेत्र के अधिकांश आरक्षित वन भूमि पर स्थानीय निवासियों द्वारा निर्माण कर दर्जनों की संख्या में आवास आदि बना लिए गए थे, जिस पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्यवाही की गई है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ,चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ,डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा अखिलेश चौबे ,राम आशीष ,चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल, धर्मेंद्र शर्मा, लेखपाल राजन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।