चंदौली जिले के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी
 

जिलाधिकारी ने प्रवेश परीक्षा को सकुशल एवं सुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित करते हुए कहा ही किसी भी दशा में परीक्षा की गोपनीयता भंग न होने पाए।
 
entrance exam

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हेतिमपुर के लिए होगी प्रवेश परीक्षा

गोलाबाद-नौगढ़ में भी हो रही है प्रवेश परीक्षा की तैयारी

जिलाधिकारी ने दिए हैं इस बात के खास निर्दश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हो रही है। इसे पहले  राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के नाम से जाना जाता था।  चन्दौली जिले में इनमें प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

entrance exam

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित दोनों विद्यालयों क्रमशः जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हेतिमपुर-चकिया एवं गोलाबाद-नौगढ़ में प्रवेश परीक्षा हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्रवेश परीक्षा को सकुशल एवं सुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित करते हुए कहा ही किसी भी दशा में परीक्षा की गोपनीयता भंग न होने पाए। परीक्षा की गोपनीयता को बनाए रखने हेतु जितने भी मानक बनाए गए हैं, सबका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

 बैठक के दौरान प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य उपस्थित रहे।