पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्रवधु को आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

चकिया के पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेता पूनम सोनकर के पुत्र अश्विनी सोनकर के विवाह उपरांत बहुभोज के आयोजन में 8 फरवरी को  आशीर्वाद देने के लिए  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ वाराणसी जिले में आ रहे हैं।
 

वाराणसी जिले में है वैवाहिक कार्यक्रम

 पूनम सोनकर के पुत्र अश्विनी सोनकर का विवाह

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम तय

 

चंदौली जिले के चकिया के पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेता पूनम सोनकर के पुत्र अश्विनी सोनकर के विवाह उपरांत बहुभोज के आयोजन में 8 फरवरी को आशीर्वाद देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ वाराणसी जिले में आ रहे हैं।

अखिलेश यादव जहां नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। वही सपा मुखिया के आधा घंटा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बारे में सपा मुखिया का प्रोटोकॉल भी आ गया हैं।  

बताया जा रहा है कि इसके पूर्व सपा मुखिया 12.30 दोपहर भदैनी अस्सी पर संकटमोचन मंदिर के महंत के प्रोफेसर विश्वभरनाथ मिश्र के घर जाएंगे, जहां मंहत के माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

सपा मुखिया के आगमन को देखकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। वहीं कई सपा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के रास्ते खोजने का जुगाड़ कर रहे हैं।