पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार पहुंचे बड़गावां, मुस्लिम समुदाय को दी ईद की बधाई

रमजान के पूरे 30 दिन के बाद आए ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी है। हर्षोल्लास के साथ-साथ उत्साह के वातावरण में लोगों द्वारा ईद मनाई जा रही है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में आपसी भाईचारे प्रेम और सौहार्द का पर्व ईद उल फित्र पर क्षेत्र के अमरसीपुर ईदगाह तथा विभन्न गाँव में स्थित मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने सोमवार को ईद की नमाज अदा की। इस दौरान थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी।

इस दौरान नमाजियों द्वारा देश में अमन चैन कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाईयां दी। रमजान के पूरे 30 दिन के बाद आए ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी है। हर्षोल्लास के साथ-साथ उत्साह के वातावरण में लोगों द्वारा ईद मनाई जा रही है।

देरशाम तक बधाइयां देने का दौर चलता रहा। हिन्दू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की बधाई दी। सपा नेता व पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडवोकेट ने बड़गावां गांव पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी।