चंदौली में विधानसभा चुनाव के पहले आबकारी विभाग का पड़ने लगा छापा, जानिए कहां पर कैसे चला अभियान

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सोमवार की सुबह अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर औचक निरिक्षण किया।

 

आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

शराब व्यापारियों में हडकंप 
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सोमवार की सुबह अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर औचक निरिक्षण किया।


इस दौरान सबसे पहले कस्बा के खटिकान तिराहा पर पहुंचे, जहां अंग्रेजी व देशी शराब के दुकानों के आसपास का निरीक्षण किया। जहां एक छोटी से दुकान में अवैध ढंग से शराब बिकने पर एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।


वहीं गांधीनगर गांव में स्थित ईट भट्टों पर भी अवैध शराब को लेकर निरीक्षण किया। जहां गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान भट्टा संचालकों को कड़ी हिदायत दिया गया कि किसी प्रकार से अवैध शराब नहीं बनने पाये। 


इस निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह, सिपाही सुशील कुमार कन्नौजिया, सिपाही इमरान मसूद मौजूद रहे।