फर्जी मतदान डाले जाने को लेकर दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़े, गांव में तनाव का माहौल
 

मौके पर दोनों पक्षों के तनावपूर्ण स्थिति में मतदान संपन्न हो रहा है।वही गांव में मतदान को लेकर तनावपूर्ण स्थिति है।
 

चकिया विकासखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में गुरुवार की सुबह से चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान के दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे दो प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। प्रशासन के सामने ही दोनों समर्थकों के घर जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौजूद हो गई।

<a href=https://youtube.com/embed/A8cjV9VFpi0?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/A8cjV9VFpi0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 आपको बता दें की गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता सहित और उनके समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी नंदकिशोर सिंह के समर्थकों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव में फर्जी तरीके से मतदान केंद्र पर वोट डलवाया जा रहा है इसी को लेकर मतदान स्थल से थोड़ी ही दूर पर दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सामने ही हाथापाई करने लगे जिसके बाद शोरगुल सुनकर मौके पर कोतवाल राजेश यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर दूर कराया और मामले को शांत कराया।

 वही आपको बताते चलें कि मौके पर दोनों पक्षों के तनावपूर्ण स्थिति में मतदान संपन्न हो रहा है।वही गांव में मतदान को लेकर तनावपूर्ण स्थिति है।