कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कूटी से गिरी शिक्षिका, चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में हुआ इलाज

सोमवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी इसी बीच रास्ते में सैदूपुर बाजार में कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क पर गिर गई जिससे उनके पैर में गंभीर चोटे आई हैं।
 

शिक्षिका ममता को लगी गंभीर चोट

  राजकीय हाईस्कूल बनरसिया में नियुक्त हैं ममता 

चकिया के अस्पताल में चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर में सोमवार की प्रातः 9 बजे हाईस्कूल की शिक्षिका ममता 26 वर्ष स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका मौके पर तात्कालिक उपचार कर इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।

बताते चलें कि चंदौली जिला के सकलडीहा ब्लाक निवासिनी शिक्षिका ममता राजकीय हाईस्कूल बनरसिया में नियुक्त है। वर्तमान समय में वह चकिया कालिका धाम कॉलोनी में रहती है। सोमवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी इसी बीच रास्ते में सैदूपुर बाजार में कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क पर गिर गई जिससे उनके पैर में गंभीर चोटे आई हैं।

सूचना मिलते ही उनके परिचित मौके पर पहुंच गए और इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।