शव सड़क पर रखकर जाम लगाना पड़ा महंगा, 14 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शहाबगंज के लटांव निवासिनी संजू देवी की मौत का मामला
मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा
सड़क पर लाश रखकर किया था चक्का जाम
प्रसव के दौरान हो गयी थी संजू की मौत
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के लटांव निवासिनी संजू देवी की प्रसव के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा लेवा-इलिया मार्ग जाम करना भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने 14 नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 191, 352, 351, 126, 132 बीएनएस व 7 सी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है।
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त के संजू देवी पत्नी अजय प्रताप को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये थे। प्रसव पीड़ा के दौरान अचानक हालत गम्भीर हो गयी और मौजूद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया, जहां संजू देवी की मौत हो गयी। इसके बाद परिजन शव को लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ धमके तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाने लगे कि संजू देवी की मौत स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो गयी थी।
परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे और आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सामने लेवा-इलिया मार्ग जाम कर दिया।
मौके पर उप जिलाधिकारी ने पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाया पर ग्रामीण लापरवाह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा की मांग पर डटे रहे। इस दौरान लगभग 3-4 घण्टा जाम रहा। प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि सड़क जाम कर धरना देने के कारण मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर सभी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।