पूजा के दीपक से लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक

तियरी गांव में रामानंद चौबे के घर में लगी आग
गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
तहसील प्रशासन से मदद की गुहार
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत तियरी गांव में रामानंद चौबे के घर बीती रात पूजा के दीपक से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
बताते चलें कि रामानंद चौबे रात के समय घर में पूजा करने के बाद दीपक जलाकर छोड़ दिए थे। और परिवार के सभी सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय दीपक की आग मकान में रखें सामान में लग गई और धीरे-धीरे कर खाद्य सामग्री,कपड़ा सब कुछ को अपने आगोश में ले लिया।
आग लगने के बाद उठते धुआं और लपटों के बीच परिवार के लोगों की नींद खुली और लोग शोरगुल मचाने लगे तब तक आसपास के लोग मौके पर जुट गए। और हैंड पंप तथा टुल्लू चला कर आग बुझाने लगे। घंटे भर तक अथक प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई मगर तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में लगभग पैंतीस के संपत्ति के क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। पीड़ित में तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजा का मांग किया है।