अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग, चिरंजु बनवासी का जल गया पूरा आशियाना
जिसमें वह अपना पूरा गृहस्थी बसाए हुए था मडई में अचानक अज्ञात कारणों सेआग लग गयी जिससे वह धू-धू कर जलने लगा।
Updated: Jan 17, 2023, 21:32 IST
मौके पर पहुंचे लोगों ने लगायी मदद की गुहार
समाजसेवी आनंद सिंह ने की मुआवजे की मांग
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत तियरी गांव में चिरंजु बनवासी के मडई में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मड़ई में रखा खाने का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताते चलें कि तेरी गांव निवासी चिरंजु बनवासी गांव में मडई लगाकर परिवार सहित रहता था। जिसमें वह अपना पूरा गृहस्थी बसाए हुए था मडई में अचानक अज्ञात कारणों सेआग लग गयी जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए आग बुझाने लगे लेकिन तब तक मडई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड में चिरंजु का मड़ई व उसमें रखा सारा सामान जल गया । जिससे उसे रहने, खाने, पीने का गंभीर संकट उठ खड़ा हो गया है।
समाजसेवी आनंद सिंह ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।