आग ने उजाड़ दिया जितेंद्र चौहान का आशियाना, एक गाय और तीन बकरी की मौत
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत रामशाला गांव में शुक्रवार की अपराह्न अज्ञात कारणों से लगी आग लग गयी।  जिससे जितेंद्र चौहान का मड़ई व करकट नुमा मकान के अंदर बधी एक गाय तीन बकरी की जलने से मौत हो गई
 

 चकिया कोतवाली अंतर्गत रामशाला गांव की घटना

आग की घटना में एक बछड़ा भी झुलसा

बाइक सहित गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर हुआ राख

 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत रामशाला गांव में शुक्रवार की अपराह्न अज्ञात कारणों से लगी आग लग गयी।  जिससे जितेंद्र चौहान का मड़ई व करकट नुमा मकान के अंदर बधी एक गाय तीन बकरी की जलने से मौत हो गई, वहीं एक बछडा बुरी तरह झुलस गया। जबकि पास मे खड़ी एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई, साथ ही मकान में रखा घर गृहस्ती का सारा सामान गेहूं, चावल जलकर राख हो गया। 

बताते चलें कि आग लगने के बाद उठते धुएं को देखकर परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तब तक आग मड़ई की लपटों ने पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया था। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाया लेकिन तब तक तीन बकरी एक गाय व पास में खड़ी मोटरसाइकिल जलकर राख होगी। जबकि एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया।

ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने परिवारजनों को आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने का मांग किया है।