जमीन विवाद में मारपीट 4 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

रसिया गांव निवासी रामसहाई  अपने रिहायशी मकान बनाकर रहते हैं। वहीं इनके पट्टीदार चन्द्रमा अपने परिजनों के साथ मिलकर इनके रिहायशी मकान में घुसकर जबरदस्ती कब्जा करने लगे।
 

जमीनी विवाद व पट्टीदारों की लड़ाई

गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर

पुलिस ने मामले में शुरू की कार्रवाई

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में रविवार को जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट के दौरान एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया है,  जहां दो लोगों की चोट गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रसिया गांव निवासी रामसहाई  अपने रिहायशी मकान बनाकर रहते हैं। वहीं इनके पट्टीदार चन्द्रमा अपने परिजनों के साथ मिलकर इनके रिहायशी मकान में घुसकर जबरदस्ती कब्जा करने लगे। जिसका रामसहाई के परिजनों ने विरोध किया।

इस विरोध के दौरान लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आ गये और उनके परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण रामसहाई (उम्र 65 वर्ष), रामराज (उम्र 22 वर्ष), छंगुरी (उम्र 62 वर्ष) व खुशी (उम्र 16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। जहां चिकित्सक ने रामसहाई व रामराज की चोट गंभीर देख इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

वहीं पीड़ित पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने पर दिया गया है। जिसमें पुलिस अभियोग दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।