आकाशीय बिजली गिरने से 4 झुलसे, चल रहा है इलाज
शहाबगंज के दो इलाकों में गिरी बिजली
एक लड़की समेत 4 लोग जख्मी
अस्पताल में कराया गया उपचार
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए, जिनका इलाज स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। वहीं सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा रहा है कि भाष्करपुर गांव के 21 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र भानु प्रताप सिंह, 62 वर्षीय रामनंदन पुत्र भुआल वर्ष व 36 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र रामप्रकाश अतायस्तगंज गांव के सिवान में पशु चरा रहे थे। तभी दोपहर बाद तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गये। साथ के लोगों ने काफी प्रयास के बाद होश में लाया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उनका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिजनों की भीड़ जुट गयी।
इसके अलावा वही केराडीह गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से जितेन्द्र कुमार चौहान की 15 साल की पुत्री शिवांगी झुलस गई। शिवांगी घर के बरामदे में बैठकर बाल बांध रही थी। इसी दौरान बिजली गिरने से घायल हो गयी। इसके बाद उसे परिजनों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले जाकर उसका इलाज कराया।