पूर्वांचल स्टूडेंट फेडरेशन ने गरीबों को वितरित किए गरीबों को कंबल, निःशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि युवाओं को ऐसे ही हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करना चाहिए। वही यातायात  माह  होने के कारण  आप सभी से हेलमेट पहन कर चलने के लिए प्रेरित  किए।
 

चकिया विधायक व पुलिस अधीक्षक के हाथों से वितरित हुए कंबल

र्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन की पहल

आशुतोष तिवारी हर्षित ने भी कार्यक्रम को सराहा

चंदौली जिले के चकिया में पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन ग्राम सभा परासी खुर्द में किया गया। जिसमे हजार से अधिक जरूरत मंदो को कंबल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुष्मान कार्ड, जांच और दवा वितरण हुआ।

जिसमे मुख्य अतिथि  विधायक चकिया कैलाश आचार्य  ने कहा कि  इस ठंड में यदि गरीबों को बचाव के लिए ऊनी वस्त्र दान किया जाए तो यह नेक कार्य हैं। ऐसे कार्य सभी  लोगों को करने चाहिए। इस कार्य के लिए पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन को बधाई देता हूं ।

विशिष्ट अतिथि  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि युवाओं को ऐसे ही हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करना चाहिए। वही यातायात  माह  होने के कारण  आप सभी से हेलमेट पहन कर चलने के लिए प्रेरित  किए।
अतिथि पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अनिल तिवारी ने ऐसे ही कार्य आगे करने के लिए संस्थान शुभकामनायें दी । कहा कि  आज के समय में युवा इन सब से दूर हो रहा हैं। वही युवाओं द्वारा विशाल सामजिक कार्य को देखकर अन्य युवाओं को भी ऊर्जा  मिलेगी।

कार्यक्रम के सयोजक, शिवम तिवारी  आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए  पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन, पूर्वांचल के सभी जिलों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों को सशक्त किया जाए।

कार्यक्रम का सफल संचालक छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता, पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में सम्मिलित रहे  डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर ममता राय,हरेराम पांडेय,पंकज मिश्रा, आशीष पाठक, विवेक दृवेदी, नवीन शर्मा, प्रियांशु तिवारी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।