हड्डी, जोड़ व नस रोग के निःशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, डॉ. संजय त्रिपाठी की पहल  
 

स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय के समीप हड्डी, जोड़ व नस रोग से सम्बंधित निःशुल्क विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। 
 

 शिविर में हुई 130 रोगियों की जांच

सभी को किया गया निःशुल्क दवा का वितरण

कई मरीजों को दी उपचार की सलाह

 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के पास शिवोय हॉस्पिटल के डायरेक्टर व लीलावती हॉस्पिटल मुम्बई के पूर्व चिकित्सक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा रविवार को स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय के समीप हड्डी, जोड़ व नस रोग से सम्बंधित निःशुल्क विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। 

बताया जा रहा है कि इस कैम्प में 130 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। कैम्प में सभी प्रकार के जोड़ों, कमर एवं पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया गया तथा हड्डी,जोड़ व नस संबंधी रोगों से बचाव तथा हमारी जीवन शैली का प्रभाव के संबंध में सुझाव दिया गया। कैम्प में आए सभी रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ हड्डियों में कैल्शियम के स्तर की भी नि:शुल्क जांच की गई। इस दौरान निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। 

इस सम्बंध में डॉ संजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोशिश है कि हड्डी व नस से सम्बंधित रोगियों को यहाँ-वहाँ भटकना न पड़े उनका उनके क्षेत्र में ही बेहतरीन इलाज हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में पहली बार बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की निःशुल्क जांच की गयी, जिसका आमतौर पर खर्चा 2500 रुपए होता है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाएगा।