वनांचल के वनभीषमपुर गांव में आयोजित हुआ नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर, 147 मरीज का जांच कर दी गई नि:शुल्क दवाएं

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सुदूर बनांचल के वनभीषमपुर गांव स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
 

वनांचल के वनभीषमपुर गांव में आयोजित नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

147 मरीज का जांच कर दी गई नि:शुल्क दवाएं

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सुदूर बनांचल के वनभीषमपुर गांव स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत 147 मरीजों का जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गई।

  आपको बता दें कि स्वर्गीय डॉक्टर एसएन सुमन की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नौगढ़ के ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने कहा कि इस सुदूर बनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने से इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों को इलाज हेतु शहरों तथा महंगे चिकित्सालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम को इस तरह के क्षेत्र में समय-समय पर आयोजित करने का मांग स्वयंसेवी संस्थाओं से किया। जिससे गरीब तबके के लोगों को बेहतर और सुलभ नि:शुल्क स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान हो सके। मुख्य अतिथि सुजीत सिंह ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था कराए जाने का भी घोषणा किया। 

 

इस अवसर पर डॉ बजरंग प्रसाद, डॉ इंदु रानी, डॉ एसके पटेल, डॉक्टर तेजभान पटेल, डॉक्टर रुपेश सिंह, सुनीता भारती, धर्मदेव कुशवाहा, डॉ विजय, डॉ शशि भूषण सिंह, डॉक्टर मोहम्मद इरशाद सहित कई चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सनत जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

  इस दौरान ग्राम प्रधान नारायण सिंह यादव प्रकाश मल्ल, सोनू यादव, मुनीश अहमद, संतोष सिंह, घनश्याम यादव कवि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।