ब्लॉक प्रमुख ने राजकीय कृषि बीज गोदाम पर किसानों को किया निशुल्क बीज वितरण
राजकीय बीज गोदाम परिसर में आयोजन
तिलहनी फसलों को बढ़ाने का है उद्देश्य
68 किसानों को मिला बीज
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के राजकीय बीज गोदाम परिसर में सोमवार को ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने किसानों को सरसों,तोरिया व अलसी के मिनी कीट का वितरण 68 किसानों के बीच किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने बताया कि शासन के मंशा अनुसार तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरसों,तोरिया व अलसी का कीट का वितरण किया जा रहा है, क्योंकि यह तत्व मानव स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। वहीं कम लागत में अधिक बनाये रखने एवं कम लागत में अधिक लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने फसल चक्र अपनाने पर भी जोर दिया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पीयूष कुमार सिंह द्वारा सरसों एवं तोरिया फसल के खेती के सम्बन्ध में समसामयिक जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने सरसों तेल की अच्छी पैदावार के लिए सल्फर व जिप्सम का प्रयोग करने को कहा, जिसका असर खेतों में अच्छी तरह दिखेगा।
इस अवसर पर राजकीय बीज भण्डार प्रभारी अजीत कुमार भारती, सुधीर कुमार, जैनेन्द्र कुमार,विपीन, संजीव कश्यप,अतुल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, सुरजीत कुमार सहित आदि कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।