तस्करी करने वाले हरिहर यादव के गैंग पर लगा गैंगस्टर, जानिए क्या था मामला
​​​​​​​

चकिया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 5 अभियुक्तों के विरूद्ध  गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके शिकंजा कसने की कोशिश की है।
 

 मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है गैंग

बिहार व मिर्जापुर के साथ इन जिलों के लोग शामिल

पहले भी हो चुकी है इन पर कार्रवाई 

 

चदंलौ जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 5 अभियुक्तों के विरूद्ध  गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके शिकंजा कसने की कोशिश की है। साथ ही सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

चंदौली जिले के  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना चकिया क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर हरिहर यादव और इसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी। 

हरिहर यादव चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर गांव का रहने वाला है, जबकि इसकी गैंग में बिहार और मिर्जापुर के अलावा कई अन्य जिलों के अपराधी व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लोग शामिल हैं। 


अभियुक्तगण का विवरण- 
गैंगलीडर-

1.हरिहर यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली।

सदस्य- 
  1. छोटू राय पुत्र मुल्लन राय निवासी भालू बुढन थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार
  2. घनश्याम राजभर पुत्र भुल्लन राय निवासी भगरना थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार 
  3. मो0आरिफ पुत्र अली हसन निवासी बेलखरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
  4. सोनू कुमार पुत्र मुन्नीपाल सिंह निवासी धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ

गैंग लीडर व सदस्यों का अपराधिक इतिहास– 
1-मुकदमा अपराध संख्या-166/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2-मुकदमा अपराध संख्या-132/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अतुल कुमार के साथ हेड कांस्टेबल सूरज कुमार और रिजवान अली  शामिल थे।