लोकसभा चुनाव की तैयारी,  भाजपा द्वारा चलाया जा रहा गांव चलो अभियान
 

कार्यशाला में मुख्य अतिथि आशीष गुप्ता ने संगठन में प्रवास के लिए लगाए गए कार्यकर्ताओं को संगठन कर जिम्मेदारियां से अवगत कराया।
 

भाजपा की मण्डल कार्यशाला आयोजित

गांव में मीटिंग करके कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

चंदौली  जिले में भारतीय जनता पार्टी मंडल शहाबगंज की ओर से गांव चलो अभियान के तहत मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को क़स्बा में मण्डल कार्यशाला आयोजित की गई ।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि आशीष गुप्ता ने संगठन में प्रवास के लिए लगाए गए कार्यकर्ताओं को संगठन कर जिम्मेदारियां से अवगत कराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में कमर कस कर तैयार रहने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कहा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत सभी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हर बूथ में जाकर प्रवास कर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं। साथ ही वहां के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से राष्ट्रवादी विचारों वाले दल से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान भी करेंगे।

इस दौरान अजय पांडे राम, भरत सिंह, प्रकाश मौर्य, अरविंद द्विवेदी, शनि दयाल सहित सभी गांव के संयोजक उपस्थित थे।