शहाबगंज विकासखंड में इलिया कस्बा में  24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न     

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चल रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा अंतिम दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमर पड़ी
 

संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कथा

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा

सतमार्ग पर चलने वाला मनुष्य अपने आप ही ईश्वर में हो जाता लीन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चल रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा अंतिम दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमर पड़ी, अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ कथा संपन्न हुआ। 

 इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे कथावाचक डॉ सुनील शर्मा ने प्रज्ञा पुराण कथा को सुनाते हुए कहा कि मनुष्य अपने सतमार्ग पर चलते समय अपने आप ही ईश्वर में लीन हो जाता है जिससे उसकी मुक्ति निश्चित ही हो जाती है। हनुमान जी महाराज जब लक्ष्मण को शक्ति बाण लगी थी तो संजीवन बूटी लाने के लिए जा रहे थे उस समय कालनेमि नामक राक्षस ने उनका रास्ता अवरोध करना चाहा लेकिन परम ज्ञानी अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल जी महाराज ने उसको ऐसे ठिकाने लगाया जिससे कि उसका कहीं आता-पता नहीं चला और वह अपने गंतव्य को चल दिए। 

 

कथा वाचक डाॅ सुनील शर्मा ने कहा कि इसी तरह मनुष्य को भी धीरे-धीरे अपने सत मार्गों पर चलना चाहिए जिससे कि वह अच्छे कर्म कर सके और अपने कार्यों में सफल हो सके। इस दौरान एक सौ पचास लोगों को दीक्षा, दो सौ पचास विद्यारंभ संस्कार पुंसवन सहित अन्य संस्कार भी कराए गए, कार्यक्रम के अंत में दीपयज्ञ कराया गया। जिससे कि लोगों के जीवन में हमेशा प्रकाश रहे।

  इस दौरान राधा कृष्णा जायसवाल, सुरेश कुमार, डॉ राजकुमार जायसवाल, रामटहल जायसवाल, शिवधनी गुप्ता, जीवित गुप्ता, विवेक तिवारी, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सिंह द्वारा किया गया।