गायत्री परिवार ने किया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन, 450 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
इलिया में परीक्षा का आयोजन,
कक्षा 5 से 12 तक के 450 बच्चों ने लिया भाग
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन
चंदौली जिला के इलिया कस्बा में गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के कुल 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
बताते चलें कि इलिया कस्बा के संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामकृष्ण इंटर कॉलेज, आदर्श शिक्षण संस्थान तथा संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होकर एक बजे समाप्त हुआ। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के अंदर उनकी दक्षता परखना है।
.इस दौरान गायत्री परिवार के राजकुमार गुप्ता, सुरेश मद्धेशिया, राधा कृष्णा जायसवाल, जीउत चौरसिया, शिवधनी गुप्ता, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।