गाय के धक्के से बालिका कर्मनाशा नदी में गिरी, PHC में चल रहा है इलाज
स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा
गाय के धक्के से नदी में गिरी छात्रा
कर्मनाशा नदी के पुराने पुल पर हुआ हादसा
सड़क पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे खतरा
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमरसीपुर गांव की 10 वर्षीय एंजल कुमारी एक हादसे का शिकार हो गई। विद्यालय से लौटते समय गाय के धक्के से वह कर्मनाशा नदी में गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि पत्थरों से टकराने से वह बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले गए।
आपको बता दें कि एंजल एक निजी विद्यालय की छात्रा है और रोज़ की तरह सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। जैसे ही वह पुराने कर्मनाशा पुल पर पहुंची, एक गाय अचानक सामने आ गई और उसे धक्का दे मारा, जिससे वह सीधे नदी में जा गिरी।
विद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर नीलेश मालवीय ने बताया कि बालिका की कमर में गिरने की वजह से चोट आई है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और पुल व रास्ते में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।