रसोईयों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, 5 मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से अपील
 

चंदौली जिले शहाबगंज ब्लॉक में मिड डे मील रसोईया कर्मचारी संघ ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय से जुलूस निकालकर ब्लाक संसाधन केंद्र तक प्रदर्शन किया।
 

शहाबगंज की रसाइयों का प्रदर्शन

इन 5 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 पूरे 12 महीने का मांगा मानदेय

 

चंदौली जिले शहाबगंज ब्लॉक में मिड डे मील रसोईया कर्मचारी संघ ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय से जुलूस निकालकर ब्लाक संसाधन केंद्र तक प्रदर्शन किया। बीआरसी  पर पहुंच कर सभी ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन व प्रार्थना पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। 

इस दौरान वक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि मिड डे मील रसोईयों की पूरी ज़िन्दगी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाना बनाते गुजर जा रही है। लेकिन इनके अपेक्षित सम्मान नहीं मिलता है। जहां दो हजार प्रतिमाह मानदेय मिलता है, वह भी मात्र 10 माह के लिए होता है। इस महंगाई के दौरान में परिवार का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो रहा है।

प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि रसोईया का कार्य बड़ी संख्या में विधवा या गरीब परिवार की महिलाएं कर रही हैं, जिनके गुजारे के लिए यही सहारा है। इसीलिए केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि मानदेय 10 माह से बढ़ाकर पूरे वर्षभर के लिए दिया जाय। साथ ही साथ हाईकोर्ट के निर्देशानुसार उचित मानदेय दिया जाय।

इसके अलावा पेंशन की व्यवस्था करने के साथ इनको परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू की जाय। वहीं 2003 से कार्यरत रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। 

इस अवसर पर रसोईया कर्मचारी यूनियन के ज़िला मंत्री रामप्यारे यादव, कुमारी मुन्नी, संजीरा, कृष्णावती, शांति, सरिता, लौंगा, निर्मला, शीला, गौरा, प्रेमा, सोनी, छंगुरी, उर्मिला, छोटकी बेगम, जलेखा, मुराही सहित आदि रसोईया उपस्थित रहीं।