शहाबगंज CHC के लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन, देकर गए हैं चालू कराने का आश्वासन
 

2009 में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गयी थी, लेकिन नींव रखने के लगभग 14 वर्ष बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य चालू नहीं हो सका।
 

शहाबगंज सीएचसी चालू करने के लिए एक और ज्ञापन

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री  को सौंपा ज्ञापन

साथ में भाजपा विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के शहाबगंज  में निर्माणाधीन 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए जाने को लेकर शनिवार को क्षेत्र के निवासी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह जनपद के दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर अर्ध निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग किया तथा ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल को जल्द ही चालू कराने की बात कही। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह भी मौजूद थे।

गौरतलब हो कि 2009 में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गयी थी, लेकिन नींव रखने के लगभग 14 वर्ष बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य चालू नहीं हो सका जबकि लगभग नब्बे प्रतिशत बिल्डिंग बन चुकी है। थोड़ा बहुत ही काम शेष रह गया है। लगभग दो लाख की आबादी पर मात्र दो बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाकाफ़ी सिद्ध हो रहा है। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव पड़ी तो क्षेत्र के लोगों को लगा कि अब स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और प्रशिक्षित चिकित्सक उन्हें क्षेत्र में ही मिल जाएंगे जिससे लोगों की आर्थिक क्षति कम होगी। लेकिन लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। योजना राजनैतिक उपेक्षा की भेंट चढ़ गई है।

कहा जा रहा है कि सरकार का तीन करोड़ से भी ज्यादा खर्च करने की योजना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अर्धनिर्मित भवन शो-पीस बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उप मुख्यमंत्री से मिलकर हॉस्पिटल को चालू कराने की मांग के बाद क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है कि अस्पताल जल्द ही चालू होगी।