हर रोज समितियों पर हो रहा है खाद व DAP के लिए हंगामा, खरौझा में नोंकझोंक के बीच बंटी खाद ​​​​​​​

चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर स्थित सहकारी समिति खरौझा पर सोमवार को डीएपी की आने की सूचना पर सैकड़ो किसानों की लंबी कतार लग गई।
 

किसानों और पुलिस से खाद के लिए नोंकझोंक

हंगामे के बीच खरौझा सहकारी समिति पर बंटी खाद

 600 बोरी डीएपी के वितरण के दौरान SI रामबली की मनमानी से किसान आक्रोशित

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर स्थित सहकारी समिति खरौझा पर सोमवार को डीएपी की आने की सूचना पर सैकड़ो किसानों की लंबी कतार लग गई। काफी जद्दोजहात के बीच छह सौ बोरी डीएपी का वितरण किया गया। 

आपको बता दें कि मांगों के अनुरूप खाद उपलब्ध न होने के कारण सुबह से लेकर दोपहर तक प्रतीक्षा करने के बाद बहुत किसानों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। खरौझा समिति पर डीएपी आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही किसान लंबी कतार में लग गए।

वहीं समिति पर खाद वितरण करने आए उप निरीक्षक बलिराम यादव द्वारा समिति के बाहर खड़े किसानों के वाहनों का चालान किये जाने पर किसान उग्र हो गए। एस आई द्वारा किसान विरोधी कार्य किए जाने पर भारी संख्या मौजूद किसान एस आई रामबली के विरुद्ध लामबंद हो गए। और लोकतांत्रिक ढंग से पुलिस मनमाने एस आई के विरुद्ध नारे लगाने लगे। जिसके कारण कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बन गया। मगर समिति कर्मियों ने किसानों को समझा बूझाकर प्रशासन के मौजूदगी में क्रमवार डीएपी का वितरण किया। 

किसानों ने बताया कि गेहूं बुवाई के समय एक दो बोरी डीएपी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। वहीं कतार में लगे दर्जनों किसानों को डीएपी नहीं मिली जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। किसानों की संख्या भारी रहने के कारण दोपहर तक तू-तू ,मैं-मैं होता रहा। इसी बीच पुलिस की मौजूदगी में छह सौ बोरी डीएपी का वितरण हुआ।


 समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने बताया कि समिति पर आए किसानों में छह सौ बोरी डीएपी  का वितरण किया गया है। आगे और भी डीएपी खाद की मांग की गई है जिसे आते ही पुनः किसानों को वितरण किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से किसान हित में कार्य किए जाने का अपील किया है।