राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में हनुमान जयंती पर पूजा,  एमडी-डायरेक्टर ने की शिरकत
 

  इस अवसर पर एमडी शाहिद अली कहते हैं कि ईश्वर एक है, हम चाहे उन्हें जिस रूप में याद करें। ऊपर वाला धरती पर इंसान पैदा करता है। हम उसे अपने-अपने धर्म, मजहब के हिसाब से अलग-अलग तरीके से पूजने लगते हैं।
 

एमडी शाहिद अली तथा डायरेक्टर रुस्तम परवीन वारसी

हनुमान पूजा कर पेश की कौमी एकता की मिसाल

हर जगह हो रही है विद्यालय परिवार की तारीफ

 चंदौली जिला के बबुरी थाना क्षेत्र के मवैया ग्राम सभा में स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को छोटी दीपावली व हनुमान जयंती के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल के एमडी शाहिद अली तथा डायरेक्टर रुस्तम परवीन वारसी ने हनुमान जी की पूजा ब्राह्मण पुरोहित द्वारा मंत्रोपचार के बीच विधि विधान से कराकर कौमी एकता की मिसाल पेश किया तथा जन कल्याण के लिए हनुमान जी से दुआ मांगी।

  इस अवसर पर एमडी शाहिद अली कहते हैं कि ईश्वर एक है, हम चाहे उन्हें जिस रूप में याद करें। ऊपर वाला धरती पर इंसान पैदा करता है। हम उसे अपने-अपने धर्म, मजहब के हिसाब से अलग-अलग तरीके से पूजने लगते हैं।

वहीं डायरेक्टर रुस्तम परवीन वारसी ने कहा वह शुरू से ही समान भाव से सभी धर्म का पालन इबादत तथा पूजन अर्चन करती चली आई है और वह जीवन भर सभी धर्म को एक मानव होने के नाते इबादत और पूजा अर्चन करती रहेगी। कहा कि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व दीपावली है और दीपावली की एक दिन पूर्व हनुमान जी की पूजा की जाती है। हनुमान जी अत्यंत बलशाली और मानव जाति के जनकल्याणकारी है। इनकी पूजा अर्चन से मानव की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा कभी संकटों का सामना करना नहीं पड़ता।

आज पूरा विद्यालय परिवार उनके हवन पूजन में शामिल होकर जन कल्याण की कामना किया है और हवन पूजन से मन को जो शांति प्राप्त होती हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि समस्त मानव जाति को समान भाव से सभी धर्म का आदर करते हुए पूजा अर्चन तथा इबादत में मिलजुल कर शामिल होना चाहिए। वहीं स्कूल के बच्चों को हनुमान जयंती तथा दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

एमडी शाहिद अली तथा डायरेक्टर रुस्तम परवीन वारसी ने स्कूल के शिक्षकों तथा विशिष्ट जनों को मिष्ठान तथा उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल रितु खरवार, रियाज, मनीष, मुशर्रफ आदि शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।