स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, मरीजों को कंबल भी बांटे गए

स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों का चिकित्सक डॉ अनूप मिश्रा डॉ योगेश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और मरीजों को निशुल्क दवाए वितरित की।
 
 
चंदौली जिला के चकिया विकास खंड अंतर्गत अमरा उत्तरी गांव में रविवार को युवा फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक डॉक्टर अनूप मिश्रा और डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव ने 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य शिविर के दौरान 150 गरीबों को संस्था की ओर से कंबल का भी वितरण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों का चिकित्सक डॉ अनूप मिश्रा डॉ योगेश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और मरीजों को निशुल्क दवाए वितरित की।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप मौर्या भगवान दास चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव प्रधान राजेश कुमार वीरेंद्र पाल शंभूनाथ देशराज सिंह पटेल परितोष गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

 इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों को कंबल में वितरित किया गया है इस मौके पर लगभग डेढ़ सौ गरीब मरीजों को कंबल वितरित कर जाने के मौसम में उनका सर्दी से बचने की सलाह दी गई।